About College

About Us

राजकीय औद्यौगिक प्रषिक्षण संस्थान सितारगंज की स्थापना सन् 1989 में उ0 प्र0 सरकार द्वारा की गयी थी। उक्त संस्थान सन् 1993 से अस्थायी रूप से रा0औ0प्र0सं0 हल्द्वानी परिसर में संचालित था। जिसमें इलैक्ट्रानिक्स, फिटर, टैक्टर मैकेनिक,वैल्डर, डीजल मैकेनिक मोटर मैके0 ट्रक कार ड्राईवर व्यवसाय संचालित थे। वर्ष 1993 से जून 2018 तक नानकमत्ता में अस्थायी रूप से संचालित किया गया। जुलाई 2018 में संस्थान आजाद नगर वार्ड नं0-6 में अपने भवन में स्थानान्तरित कर लिया गया है।

वर्तमान में संस्थान के पास 1.29 हेक्टेयर भूमि है। जिसमें निम्न व्यवसाय संचालित हैंः
-1-फिटर
2-मै0मोटर ब्हीकल
3-मै0 इलेक्ट्रानिक्स।
सितारगंज तहसील से जिला मुख्यालय की दूरी 45 किलोमीटर है तथा निदेषालय की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है सितारगंज से सिडकुल की दूरी 15 किलोमीटर है। सिडकुल सितारगंज में लगभग 50 कम्पनियां है। जिनमें मुख्यतः अल्पला इण्डिया प्रा0 लि0, लापोला आर0 जी0 लि0, पैकिजिंग इडिंया प्रा0 लि0, गुजरात अम्बुजा एक्सपोर्ट, हेन्ज इडिंया प्रा0 लि0 आदि। वर्तमान में यहां के प्रधानाचार्य श्री जे0 पी0 टम्टा हैं। संस्थान में तीन व्यवसाय संचालित है। जिसमें लगभग 49 प्रषिक्षार्थी प्रषिक्षणरत हैं। जिसकी कुल सीटें की सं0-68 है। यह संस्थान वर्ष 2007-08 से पी0पी0पी0 मोड पर आच्छादित है। जिसमें रजिर्स्टड सोसाईटी का गठन किया गया है। जिसके अध्यक्ष डा0 आर0 सी0 रस्तोगी प्रबन्ध निदेषक खटीमा फाईर्बस लि0 हैं।